मीना गुप्ता के मरणोपरांत परिजनों ने कराया नेत्रदान

मीना गुप्ता के मरणोपरांत परिजनों ने कराया नेत्रदान
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद् की स्वामी विवेकानंद शाखा की प्रेरणा से नेत्रदान प्रकल्प के तहत एक महिला का मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि अनुकंपा स्ट्रीट मिर्ची मंडी निवासी पुनीत , विनीत गुप्ता की माताजी एवं नरेश गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता (अग्रवाल) के आकस्मिक निधन पर प्रदीप हिम्मतरामका, नितिन हिम्मतरामका, राजकुमार मेलाना की प्रेरणा से उनके नेत्रदान आई बैंक सोसाइटी ऑफ़ राजस्थान की टीम के सहयोग से संपन्न कराया। शाखा परिवार ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया के इस अभिन्नदनीय कार्य के लिए दानदाता गुप्ता (अग्रवाल) परिवार का आभार जताया।

Next Story