नौगांवा सांवलिया सेठ में ठाकुर जी झूल रहे झूले में, दर्शन को उमड़ रहे भक्त
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में ठाकुर जी झूले में विराजित हो गए हैं। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और ठाकुर जी को झूला झूला रहे हैं। नौगांवा निधिवन में झूला झूलते हुए
सांवलिया सेठ केसरिया रंग की धोती, बगल बंडी पहने, सर पर मोर पाग धारण किए , मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाएं, दाढ़ी में हीरा लगाएं, गले में मोतियों का हार धारण किए हुए, कमर में मुरली धरे, दो गोपिया माखन मिश्री का मटका लिए उनके बीच ठाकुर जी झूला झूलते हुए मनमोहक दर्शन दे रहे थे। इससे पूर्व हरियाली अमावस्या पर वृंदावन के कलाकारों ने भगवान का हरित श्रृंगार किया। मंदिर में भरे मेले में बड़ी संख्या में जिले भर से भक्तों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। सभी को आरती के प्रसाद प्रसाद वितरण किया गया। 28 अगस्त को सुबह 8:00 से शाम को 4:00 बजे तक माधव गौशाला की रसायन शाला में 11 पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच गणपति यज्ञ होगा।