एनसीसी की छात्राओं से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, कार्रवाई को लेकर छात्राओं ने एसपी को दी शिकायत, मामला रेलवे पुलिस का बताया

एनसीसी की छात्राओं से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, कार्रवाई को लेकर छात्राओं ने एसपी को दी शिकायत, मामला रेलवे पुलिस का बताया
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। एनसीसी की छात्राओं के साथ भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर न केवल मारपीट की गई, बल्कि उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। इसे लेकर पीडि़त छात्राओं ने आज जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जहां उन्हें मामला रेलवे पुलिस का बताया गया।

पीडि़ता सौम्या नानेचा ने बताया कि वह गर्वन्मेंट गल्र्स कॉलेज की एनसीसी कैडेट और एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर है। वह कैडेट्स को लेकर उदयपुर कैंप में ले गई थी। कैंप में कैडेटस ने कुछ मस्ती की थी, जिसको बढ़ाकर उसे रैगिंग का नाम दे दिया गया। इसके बाद उसे एक कैडेट्स सुमन जाट की बहन कृष्णा जाट द्वारा धमकी भरे कॉल्स कर उसे जिंदा गाढ़ देने की धमकी दी। सौम्या ने कहा कि जब वह तीन अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे उदयपुर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब कैडेट की बहन ने उस पर जान लेवा हमला किया। बाल खींचें। सौम्या का कहना है कि वे चाहती है कि इस मामले में गर्वन्मेंट एक्शन लें। आज इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, लेकिन उसे बोला गया कि मामला रेलवे प्लेटफार्म का है तो वहां के पुलिस स्टेशन को शिकायत दी जाये। इस दौरान उनके साथ अन्य कैडेट्स भी मौजूद थी।

Next Story