घूमने गये दो युवक, मेनाल झरने में बहे: एक बचा, दूसरा बह गया, तलाश जारी

X

भीलवाड़ा । बेगूं इलाके में स्थित पर्यटकस्थल मेनाल झरने में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि एक साथी

बैरिकेटिंग को पकड़ लेने से बच गया। लापता युवक की गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है।

भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाले अक्षित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त कन्हैया लाल के साथ सोमवार सुबह मेनाल घूमने आया था। दोनों दोस्त वहां नहाने लगे, तभी दोनों फिसलकर पानी के बहाव में बह गये। अक्षित ने बताया कि उसने बैरिकेटिंग को पकड़ लिया, जबकि कन्हैया पानी के साथ झरने में करीब डेढ़ सौ फीट नीचे जा गिरा।अक्षित को वहां मौजूद पर्यटकों ने बाहर निकाल लिया,


जबकि कन्हैयालाल की तलाश की जा रही हे । उधर, सूचना पर बेगूं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है। बताया गया है कि इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के कोई ठोस उपाय नहीं कर पा रहा है।
Next Story