बारिश से केलूपोश मकान ढहा

बारिश से केलूपोश मकान ढहा
X

भीलवाडा । खजूरी उपतहसील मुख्यालय क्षेत्र के झीकरी गांव में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते एक केलूपोश मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक झीकरी गांव में भेरूलाल पिता नारायण गुर्जर रविवार रात्रि को घर से सो रहा था इसी दौरान घर के केलू नीचे गिरने की आवाज से वह घर से भागकर बाहर निकला और पल भर में ही केलूपोश घर धराशाही हो गया। किसान के घर से भागकर बाहर निकलने से उसकी जान बच गई। वही किसान का राशन पानी का सामान,गेहूं घर के मलबे में दब गए । वही पीड़ित किसान ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई ।

Next Story