रणिकपुरा गांव के लोग कच्ची सड़क से परेशान
बनेड़ा । पंचायत समिति क्षेत्र के रणिकपुरा गांव के लोग कच्ची सड़क से परेशान हैं। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया, फिर भी हालात जस के तस हैं। पंचायत समिति क्षेत्र की चमनपुरा ग्राम पंचायत का रणिकपुरा गांव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के पैराफेरी क्षेत्र में आता है। सड़क की समस्या को लेकर कई बार पंचायत को शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चों को कई दिनों तक घर पर ही रहना पड़ता है।
यह रास्ता रणिकपुरा, जालिया, देवपुरा, चमनपुरा, संतोषपुरा, छतरीखेड़ा, आरजिया, महुआखुर्द के ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है। ग्रामीणों का कहना है कि लापिया पॉईंट से एक कंपनी का माल भरकर गुजरने वाले डंपरों के कारण इस रास्ते की ज्यादा दुर्दशा हो रही है। डंपरो को रोकटोक करने पर चालक ग्रामीणों को धमकियां भी देते है। वर्तमान में इस रास्ते से दोपहिया वाहन क्या पैदल निकालना भी खतरे से खाली नही है।