श्रीजी विहार में मंदिर को तोड़ने से रोकने की मांग

श्रीजी विहार में मंदिर को तोड़ने से रोकने की मांग
X

भीलवाड़ा । पटेल नगर स्थित श्रीजी विहार संघर्ष सेवा समिति के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कॉलोनी में बनाए गए मंदिर को कोलोनाइजर द्वारा तोडऩे से रोकने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीजी विहार के कॉलोनाइजर प्रहलाद भदादा आदि ने कॉलोनी में कुएं के स्थान के पास मंदिर व पार्क की जगह बताई थी लेकिन न मंदिर बनाया और न ही पार्क। इस पर कॉलोनी के वाशिंदों ने अपने स्तर पर कुएं के पास हनुमानजी की स्थापना कर दी। अब कॉलोनाईजर इस मंदिर को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहा है।

Next Story