वर्षों से नशा मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे युवाओं का किया सम्मान

वर्षों से नशा मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे युवाओं का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड, तिलक नगर अहिंसा सर्किल के पास स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान के 15 पंद्रह वर्ष पूरे होने पर स्थापना समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि सामाजिक सुधार के उद्देश्य और एक नशा मुक्त समाज बनाने का ध्येय लेकर 2009 में संस्थान की शुरूआत की गई थी, लोगो को नशा मुक्त बनाने की यह मुहिम लगातार पंद्रह वर्ष से जारी है। सोनी ने बताया कि इन वर्षों में अब तक करीब 20 हजार पीड़ितो ने संस्थान से नशा मुक्ति का लाभ लिया।

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में संस्थान से नशा मुक्त होकर वर्षो से व्यस्थित जीवन यापन कर रहे रवि, नाना लाल, रघुवीर, श्याम, अरुण, भावेश, आशीष और संपत का गुडलक रिकावरी कोइन देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संरक्षिका मंजू पोखरना, पूर्व पार्षद जितेंद्र दरियानी, डॉ. नसीम जहां आदि ने मिलकर सेलिब्रेशन केक काटा।

अध्यक्ष सोनी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की यह मुहिम अनवरत जारी रहेगी।

संस्थान संरक्षण का मंजू पोखरना ने कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है यह वर्तमान भविष्य सब कुछ खत्म कर देता है इसीलिए इस पर समय पर नियंत्रण पाना जरूरी है ।

इस मौके पर डॉक्टर नसीम जान ने संस्थान में भर्ती रोगियों को नशे से होने वाले नुकसान वैसे कैसे जल्दी उभारा जा सकता है इस बारे में जानकारी दी साथी कहा कि नशा नशा आदमी को केवल घर परिवार से ही नहीं समझ से भी अलग कर देता है आजकल की परिस्थितियों को देखते हुए युवा जल्दी नशे की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और मानसिक बीमारी अभी बढ़ती जा रही है जिसका समय पर समाधान करना जरूरी है नहीं तो आगे जाकर जानलेवा साबित हो सकती है।

इस दौरान दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष, बजरंग, राहुल , भेरू, राकेश , दीपक , आरती खटीक, जयदीप, मुकेश , किशन सहित संस्थान से जुड़े कई एक्स मेंबर और यहां भर्ती पेशेंट मौजूद थे।

Next Story