पानी, बिजली, महंगाई व बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर: भारतीय युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। भारतीय युवा कांग्रेस ने पानी, बिजली, महंगाई व बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

जिला प्रभारी व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तेजकरण चौधरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। राज् में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है तथा गांवों एवं छोटे कस्बों में अघोषित रूप से 4 से 18 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तथा अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने बिजल के बिलों में फिस्क्ड चार्जेज की दर को बढाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोध निर्णय लिया है।

प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है।जिस कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए लोगों को दूरस्थ स्थान से पैदल जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतय चौपट हो गई है, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण, चेन स्नेचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है तथा आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंचित है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट, युवा कांग्रेस मांडल विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार पांडे, आसींद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, सहाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जफर मीर, शाहपुरा विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, मांडलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रामफुरल धाकड़, इमरान शाह, सतवीर सिंह, धीरज पारीक, सहित भीलवाड़ा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। युवा कांग्रेस के प्रोग्राम में मंच संचालन रोशन साल्वी ने किया।

Next Story