पक्षी ग्राम चावंडिया में मियावाक़ि की पद्धति से लगे ढाई हजार पौधे: हरियालो राजस्थान की मानव श्रृंखला बनाई

हरियालो राजस्थान की मानव श्रृंखला बनाई
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र में बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम के नाम से विख्यात व भीलवाड़ा के एकमात्र वेटलैंड क्षेत्र चावंडिया गांव में संकल्प पर्यावरण संस्थान एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समस्त ग्रामवासी चावण्डिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया के सहयोग से मियावाक़ि की पद्धति से ढाई हजार से अधिक पौधे लगाए गए ।

कार्यक्रम संचालक शुभम ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआरएस अधिकारी अनिरुद्ध वैष्णव उपायुक्त जीएसटी भीलवाड़ा, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, प्रदूषण मंडल के वैज्ञानिक महेश कुमार, कोटडी के भूतपूर्व उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष ओझा, गांव के वरिष्ठ शंकर लाल ओझा रहे, सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि अनिरुद्ध वैष्णव ने सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर सकते हैं ।

संकल्प पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष दीपक सुवालका ने बताया कि यह संस्थान द्वारा विकसित दूसरा मियावाकी पद्धति वाला सघन वन क्षेत्र होगा, साथ ही उन्होंने चावंडिया गांव के युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, इसी प्रकार से सक्रिय रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया । पर्यावरण प्रेमी शंभू लाल जाट ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी अतिथियों ने वटवृक्ष, पीपल एवं अन्य पौधे लगाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की साथ ही सभी अतिथियों ने कपड़े से बने बैग भी वितरित किए । प्रदूषण मंडल के अधिकारियों ने बताया की इस कार्यक्रम में कृष्णा कॉटन मिल्स का विशेष योगदान रहा । इसी कड़ी में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्यालय परिसर में प्रतिभागियों द्वारा हरियालो राजस्थान की मानव श्रृंखला बनाकर जन सहयोग एवं सहभागिता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सिंह राठौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, इस कार्यक्रम को पुरा करने के लिए संकल्पित किया । इस कार्यक्रम संकल्प पर्यावरण संस्थान के सदस्य चावंडिया गांव के ग्राम वासी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

Next Story