लोधा हत्याकांड-: वारदात के बाद हत्या आरोपितों को शरण देकर कार से भीलवाड़ा तक ले जाने वाला प्रधान व चालक गिरफ्तार, कार जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन । नदी से बजरी निकालने से रोकने पर रामलाल लोधा की 29 जुलाई की अल सुबह हुई हत्या के मामले में फूलियाकलां पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर एक कार जब्त की है। इनमें एक आरोपित ने न केवल आरोपितों को वारदात के बाद शरण दी, बल्कि अपनी कार में बैठाकर भीलवाड़ा तक ले गया था।
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह के अनुसार, रामलाल लोधा 53 28 जुलाई को मानसी नदी किनारे स्थित खेत की रखवाली कर रहा था। जिसकी 29 जुलाई को अल सुबह बजरी माफियाओं ने हमला करने के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक के भतीजे बंशी लाल की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया था।
इस मामले में फरार चल रहे टॉप-टेन आरोपितों में शामिल ट्रैक्टर चालक हंसपुरा निवासी गोपाल 30 पुत्र छोटू कुमावत के साथ ही आमली कालूसिंह गांव के प्रधान 30 पुत्र शंभुलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया कि आरोपित प्रधान ने हत्या की इस वारदात के बाद आरोपितों को शरण देते हुये अपनी कार से भीलवाड़ा की ओर छोडक़र आया था। आरोपित प्रधान की कार भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवत व एएसपी चंचल मिश्रा के सुपरविजन में की गई।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि हत्या के इस मामले में अब तक 5 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं, वहीं तीन विधि से संघर्षरत तीन बालकों को भी निरुद्ध कर वारदात में काम ली जेसीबी व तीन ट्रैक्टर और एक कार जब्त कर ली गई।