शहर के कचरे का होगा स्थाई समाधान, बढ़ेगी कीर खेड़ा प्लांट की क्षमता
भीलवाड़ा। वर्षो से शहर में कचरे को उठाने का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा था। इस विषय को लेकर बजट वर्ष 2024-25 की अनुदान मांग संख्या 40 पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कटौती प्रस्ताव के दौरान । हरियाली तीज के अवसर परसे निजात हेतु 2 कचरा कम्प्रैस्ड यूनिट एवं आधुनिक मैकेनाइज्ड ट्रांस्फर स्टेशन के निर्माण एवं संचालन की मांग रखी गई। जिस पर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा आश्वस्त किया गया कि कीर खेड़ा स्थित 145 टन प्रतिदिन क्षमता का एमएसडब्ल्यू प्रोसेसिंग प्लान्ट की क्षमता को बढ़ाते हुए 245 टीपीडी बढ़ाई जाएगी। जिससे नगर परिषद भीलवाड़ा में उत्पन्न होने वाले नगरीय ठोस कचरे की सम्पूर्ण मात्रा का प्रतिदिन निस्तारण किया जाएगा। साथ ही अस्थाई कचरा संग्रहण केन्द्रों के स्थान पर आधुनिक मैकेनाइज्ड ट्रांस्फर स्टेशन का निर्माण एवं संचालन मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 संख्या 22(।।।) के तहत करवाया जाना प्रस्तावित है। इससे भीलवाड़ा शहर को कचरे एवं प्रदूषण से स्थाई निजात मिलेगी।
शहर में अस्थाई कचरा संग्रहण केन्द्र तथा ठोस कचरे से सम्पूर्ण निजात कैसे मिले, इस दिशा में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक कोठारी, सभापति राकेश पाठक द्वारा प्रयास किया जा रहा था और अब यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस समस्या से राहत मिल सकेगी।