मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, झालर व टोकरे ले गये
X
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी मंदिर से दानपेटी से राशि तो कभी मूर्ति चुरा रहे हैं। ताजा वारदात के तहत चोरों ने एक मंदिर से टोकरे व झालर चुरा ली।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बोराणा गांव के बाहर एकांत में स्थित भैंरूनाथ मंदिर में बीती रात चोरों ने ताला तोडक़र प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने मंदिर से दो झालर व एक टोकरा चुरा लिया। सुबह वारदात का पता चलने पर घीसू लाल गुर्जर ने रायपुर थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story