अब अंतिम संस्कार को भी देख सकेंगे ऑनलाइन, देश-विदेश में रहने वालों को मिलेगी सुविधा
X
भीलवाड़ा। ऐसे व्यक्ति जो अंतिम संस्कार में किसी कारणवश समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, या भीलवाड़ा से दूर देश-विदेश में रह रहे हैं। उनके लिए भीलवाड़ा के एक मोक्षधाम में ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे हजारों किलोमीटर दूर बैठे परिजन और प्रियजन अंतिम संस्कार के ऑनलाइन जुडक़र शामिल हो सकेंगे।
हरिशेवा धाम के महंत हंसराम उदासीन ने बताया कि धाम की तरफ से गांधीनगर स्थित मोक्षधाम में सीसीटीवी कैमरे लगाए है, इन्हें लगाने के पीछे उन लोगों तक सुविधा पहुंचाना है, जो देश-विदेश बहुत दूर रहते हैं और अंतिम क्रिया में समय पर शामिल नहीं हो सकते हैं। साथ ही इन कैमरों से श्मशान परिसर में भी सुरक्षा रहेगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरों को यूट्यूब से जोड़ा गया है, जिससे यहां होने वाले अंतिम संस्कार को लाइव देखा जा सकेगा।
Next Story