जैन संस्कार महिला मंच कार्यकारिणी बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

जैन संस्कार महिला मंच कार्यकारिणी बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
X

भीलवाड़ा । महाश्रमण संथारा साधक प्रवर्तक रमेशमुनि महाराज के सुशिष्य संस्कार मंच प्रणेता, युवा केसरी,संस्कार सूर्य, उपप्रवर्तक गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि महाराज द्वारा संस्थापित श्री अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच फाउंडेशन के अंतर्गत जैन संस्कार महिला मंच शाखा भीलवाड़ा ने महिला मंच कार्यकारिणी की बैठक मंच की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षा शकुंतला बोहरा, मंच की संरिक्षका सुशीला सिपानी, सरिता नाबेडा के सानिध्य में नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ शकुंतला बोहरा के निवास स्थान पर संपन्न हुई। महिला मंच की अध्यक्षा शीखा डांगी ने बताया कि बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई|

डांगी ने बताया कि महिला मंच द्वारा आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत सघन पौधारोपण अभियान, महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में कैसे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करें, 15 अगस्त पर स्कूल में कार्यक्रम जीव दया मानव सहायता तथा साथ ही गुरु दर्शन यात्रा(अहमदनगर अधिवेशन) के बारे में चर्चा करके विचार विमर्श हुआ|

महिला मंच की कोषाध्यक्षा दीपिका नंदावत ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंत्री सुनीता बोहरा, प्रचार प्रसार मंत्री कोमल जैन, संगठन मंत्री विमला सिसोदिया, सह मंत्री अनुराधा मेहता,सह कोषाध्यक्ष अर्चना जैन अंजू भलावत आदि सब कार्यकारिणी सदस्याऐं मौजूद थी। सभी का आभार व्यक्त कोमल जैन ने किया|

Next Story