नागपंचमी पर्व पर "कल्पवृक्ष" का जोड़ा लगाया
भीलवाड़ा। नागपंचमी के पावन पर्व पर आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 10 स्थित हरिशेवा पार्क में बस्ती वासियों ने "कल्पवृक्ष" का जोड़ा लगाकर पूजा अर्चना की। "कल्पवृक्ष" को लगाते समय सभी ने महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप भी किया, सभी ने ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए परिक्रमा भी लगाई। मीरा विकास समिती के अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया "कल्पवृक्ष" वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नागपंचमी के पावन पर्व पर क्षेत्र वासियों ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद मधु शर्मा ने बताया की सभी मनोकामना जिस वृक्ष की होती हे, उसे ही कल्पवृक्ष कहते है, इस जोड़े की परिक्रमा से कई गुणा पुण्य भी मिलता हे। इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी, सत्यनारायण श्रोत्रिय, मंगलराम पाठक, ओम प्रकाश सोनी, सुरेश रावत, विजेंद्र वर्मा, नंदकिशोर पारासर, अनिल सैन, कैलाश शर्मा, गणेश शर्मा, दिनेश सोनी, राकेश आदिवाल, डॉ.कल्पना, गीता पाराशर, संजू सोनी, बागवान नंदकिशोर सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित थे।