सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत को भीलवाडा जिले में नही जोड़ने पर जन आंदोलन, भूख हड़ताल,चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत को भीलवाड़ा जिले में नही जोड़ने पर सरपंच सुनीता देवी खटीक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जन आंदोलन, भूख हड़ताल, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी । सरपंच खटीक ने बताया कि राज्य सरकार से बार बार पत्र, मीडिया के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद आज तक सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत को शाहपुरा जिले से हटाकर भीलवाड़ा जिले में नही जोड़ा गया । विदित हो ग्राम पंचायत मुख्यालय से शाहपुरा जिला मुख्यालय 60 किमी की दूरी है, वही भीलवाड़ा जिला मुख्यालय मात्र 15 किमी दूर हैं । वही नव सृजित तहसील सवाईपुर पंचायत मुख्यालय से 8 किमी, तथा पंचायत सीमा से मात्र दो से ढाई किमी दूरी पर हैं । वही दिहाड़ी मजदूरी, घरेलू कार्य हेतु भीलवाड़ा, सवाईपुर प्रतिदिन आवजावी बनी रहती है । वही भीलवाड़ा जाने हेतु कम समय में साधन उपलब्ध हो जाते हैं, इसलिए सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत को भीलवाड़ा में जोड़ने से जिले संबंधित कार्य हेतु आमजन को काफी राहत मिलेगी । वहीं सरपंच सुनीता खटीक ने बताया कि अगर 21 दिन के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वह ग्राम पंचायत के सालरिया गांव में शिवालय के वहां भुख हड़ताल पर बैठेगी ।।

Next Story