सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में डायलिसिस की फ्री सेवाएं उपलब्ध

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Aug 2024 4:37 PM IST
भीलवाड़ा । सिद्धिविनायक हॉस्पिटल द्वारा श्री सेवा प्रकल्प के तहत 13 जुलाई से अस्पताल में डायलिसिस की फ्री सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। सिद्धि विनायक हास्पिटल के एचओडी डायलिसिस यूनिट डा.देव किसन सरगरा ने बताया कि मरीज के चाय नाश्ते खाने के साथ ही दवाइयां इंजेक्शन सहित सभी भी प्रकार का सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। पीड़ित शिवजीराम मिणा,पूर्व सैनिक निवासी घटीयाली जिला केकड़ीतीन माह से बिमारी से पिडित है। जिनका ईलाज सिद्धि विनायक हास्पिटल में नि:शुल्क किया जा रहा है ।
रिपोर्ट : प्रहलाद तेली
Next Story
