भीलवाड़ा वृक्षारोपण में भी भक्त श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग
भीलवाड़ा - प्रकृति संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन’ परियोजना के अंतर्गत ‘मेगा वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के दिव्य मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 11 अगस्त, 2024, रविवार को हरियाणा के आट्टा गांव से प्रातः किया गया ।
इसी के तहत संत निरंकारी मंडल जॉन भीलवाड़ा द्वारा पूरे जोन में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया भीलवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रीको एरिया स्थित मंगलपुरा में भी सेवादल की भाई - बहन द्वारा माननीय भीलवाड़ा शहर के विधायक अशोक कोठारी व प्रधानाचार्य गोपाल लाल वैष्णव जॉन प्रभारी संत जगपाल सिंह के आथित्य में वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर 200 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए जिसकी निरंतर देख रेखा करने का भी संकल्प लिया
इस अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि हमारे देश की यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऋषि है एक तपस्वी है इनके के कार्य अदभुत होते हैं इन कार्यों में यह एक वृक्षारोपण भी एक आतुर है एक पेड़ मां के नाम कितना सुंदर यह कार्य शुरू करवाया है मां की समृति और पेड़ का भी प्रकृति के साथ अनेक इन कार्यों को भी हम नमन करते हैं और आप का जो यह सेवा कार्य हैं संत निरंकारी मिशन की कार्य को भी हम नमन करते हैं आपकी सेवा बहुत अच्छी होती है आपके मिशन का एक अलग ही कार्य होता है चाहे वह वृक्षारोपण, हो ब्लड डोनेशन हो स्वच्छता अभियान हो आपकी सेवा का कार्य मैं उत्कर्ष भाव रहता है आपके निष्काम व उत्कृष्ट भाव को को भी हम नमन करते हैं और हम सब लोगों का धरती पर आने का मुख्य उद्देश्य होता है वह प्रभु परमात्मा से मिलन
सबसे सरल मार्ग सेवा का वह है निष्काम सेवा परमात्मा से मिलने का मार्ग है
आपकी सेवा अदभुत है यह वृक्षारोपण आप देखेंगे पृथ्वी पर जिस तरह प्रदूषण बढ़ता है वैसे हमारे भीतर भी आनंद गहराई को अच्छा भीतर से परखा जाता है
स्थानीय जॉन प्रभारी संत जगपाल सिंह ने बताया कि परियोजना शुभारंभ के
इस अवसर पर हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव परम् आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि समाज कल्याण के लिए आवश्यक इस महाअभियान में मिशन के सभी अनुयायी एवं स्वयंसेवक मिलकर लगभग 20 हजार के करीब वृक्षों को रोपित किया और आगामी वर्षो में इनकी देखभाल भी करेंगे जिससे इनका स्वरूप ‘लघु वन’ के रूप में प्रफुल्लित हो सके।
यह परियोजना भीलवाड़ा के अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 600 से अधिक स्थानों पर भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया ।
जैसा कि पूर्व विदित ही है कि ‘वननेस वन’ परियोजना का आरम्भ कोरोना काल की विषम परिस्थिति में सन् 2021 में हुआ जब ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्व को समझाया जिसके उपरांत सतगुरू माता जी के दिव्य मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये।इन वृक्षों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयंसेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनतापूर्वक की गई जिसके परिणामस्वरूप वर्ष दर वर्ष निरंतर इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या बढ़कर 2.50 लाख के करीब पहुंच गई है।
निसंदेह प्रकृति संरक्षण हेतु निरंकारी मिशन द्वारा इस प्रकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता भी है।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज वह एवं सेवादल शिशक रमेश कुमार मेहरा की देखरेख में यह वृक्षारोपण का कार्य किया गया
जिसमें मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं ने उत्साह है पूर्वक भाग लिया
मीडिया सहायक लादूलाल ने बताया कि 15 अगस्त गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह की अध्यक्षता में निरंकारी सत्संग भवन आरर्जियां चौराहे पर मुक्ति पर्व मनाया जाएगा जिसमें जिले भर के मिशन से जुड़े सैकड़ो श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे