तेज बारिश पेट्रोल पंप की चारदीवारी गिरी, कार्यालय को पहुंचा नुकसान

तेज बारिश पेट्रोल पंप की चारदीवारी गिरी, कार्यालय को पहुंचा नुकसान
X


आसींद। नेशनल हाईवे 158 पर पालड़ी ग्राम के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप की दीवारें तेज बारिश के चलते धराशाही हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


पेट्रोल पंप संचालिका मंजू देवी गुर्जर ने हलचल को बताया कि शनिवार रात को क्षेत्र में तेज बारिश हुई है, इसके चलते आस-पास के क्षेत्र में पानी भर गया और पंप की चार दीवारी धराधाही हो गई और ऑफिस की दीवारों में भी दरारे आ गई है और फर्श बैठ गई है। ऑफिस में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

Next Story