आठ सौ ग्राम अवैध अफीम के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार

आठ सौ ग्राम अवैध अफीम के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आठ सौ ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हमीरगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे पर कान्याखेड़ी चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान की।

पुलिसअधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार, हमीरगढ़ पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाकर कान्याखेड़ी चौराहे की ओर से पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर पुन: उसी दिशा में मुडकर तेज कदमों से चलकर जाने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को हरियाणा के सिरसा जिले के वैदवाला गांव निवासी अशोक कुमार 42 पुत्र सावनराम कम्बौज बताया। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 800 ग्राम अफीम मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपित अशोक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से अफीम खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में मंगरेाप थाना प्रभारी के साथ एएसआई नरपत सिंह, दीवान प्रमोद कुमार, कांस्टेबल चैनाराम, इंद्राराम, चालक भगवान लाल शामिल थे।

Next Story