आटूण में इच्छापूर्ण महादेव स्थान पर किया पौधारोपण
X
आटूण (मदनलाल वैष्णव) आटूण मंगरी पर स्थित इच्छापूर्ण महादेव स्थान पर पौधारोपण किया गया । इस मौके पर हरिद्वार से आये संत 1008 चेतन गिरी महाराज जूना अखाड़ा के हाथों इच्छापूर्ण महादेव के मंदिर पर पौधारोपण किया और साथ में ही अभिषेक हवन भी कराया गया। इस अवसर पर गांव के गोविंद सालवी, सुरेश गुर्जर, राजू गुुुुुर्जर, राजू गाडरी, राजू सालवी, शिवराज गाडरी, भगवान बलाई, गणेश गाडरी, भीमा गाडरी, पूरण सालवी, कमलेश गाडरी सहित कई लोग मौजूद थे ।
Next Story