एक पेड़ मां के नाम और घर-घर तिरंगा अभियान की सांसद और विधायक ने की शुरुआत

एक पेड़ मां के नाम और घर-घर तिरंगा अभियान की सांसद और विधायक ने की शुरुआत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। देश के स्वाधिनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम और घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत मंगलवार को शहर विधायक अशोक कोठारी के आवास से सांसद दामोदर अग्रवाल ने की।

इस मौके पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि इन कार्यक्रमों की श्रंखला में हर घर पर तिरंगा फहराया जाये। इसी श्रंखला में स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की मूर्तियों का अभिवादन, तिरंगा यात्रायें और आजादी के पहले 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका के लोमहर्षक क्षण की आने वाली पीढ़ी को भी जानकारी दी जाये और 15 अगस्त को हर मोहल्ले, हर पार्क, चौराहे, ऑफिस और घर में शान से तिरंगा फहराने के कार्यक्रम की श्रंखला की शुरुआत हो रही है। आज इसका उद्घाटन हुआ है।

वहीं विधायक कोठारी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है। उन्होंने आमजन से से अपील की कि वे अपने घर, ऑफिस पर तिरंगा फहरायें। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा तीन दिन तक यह ध्वज रह सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश और राष्ट्र प्रेम के लिए श्वांस-श्वांस समर्पित करना होगा। इस मौके पर सांसद, विधायक ने पौधा रोपण भी किया गया। इस दौरान सांसद, विधायक के साथ सभापति राकेश पाठक, कन्हैयालाल स्वर्णकार, गजानंद बजाज, कैलाश सोनी आदि मौजूद थे।

Next Story