पंचमुखी बालाजी परिवार महिला मंडल ने लहरिया महोत्सव मनाया
भीलवाड़ा। अंसल सुशांत सिटी स्थित पंचमुखी बालाजी दरबार व शिव परिवार मंदिर परिसर में पंचमुखी बालाजी परिवार महिला मंडल ने लहरिया महोत्सव मनाया। सीमा पारीक ने बताया की यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है और महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता। इस अवसर पर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं गीत गाती हैं और झूला झूलती हैं हरियाली तीज हरा रंग सोलह श्रृंगार के साथ एक और चीज जो बहुत मायने रखता है वो है लहरिया पहनना। महिलाओ ने भगवान के भजन गाए और घोटो रे भोला और घोटो थोड़ी-थोड़ी भांग भोला और घोटो भजनों पर झूम उठी। कार्यक्रम में राधा बसिटा, चंदा गौड़, रीना कवर, किरण कवर, संगीता शेखावत, तारा कवर, मंभर मीणा, चंदा गोड, रंजीता शर्मा, संतोष बसीटा, मंजू पारासर, सीमा कवर, हेमा गोड, मंजू यादव, ममता कवर, चंचल कवर, सुशीला जाट, सुनीता मेघवंशी, रानी, आस्था पारीक, श्रद्धा पारीक, अर्पित, मानवी, लवेश, रूद्र, हेमराज, आयुष, श्री, जानवी, लड्डू आदि उपस्थित रहे।