छपरे की दीवार ढहने से कारीगर की मौत, सरदार नगर में हुआ हादसा
भीलवाड़ा संपत माली। शाहपुरा जिले के सरदानगर में छपरे की दीवार गिरने से एक चिनाई कारीगर की मौत हो गई। बनेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि कंकोलिया निवासी नंदलाल उर्फ नंदा 40 पुत्र नगजीराम भील चिनाई कारीगर था। नंदा, बुधवार सुबह घर से सरदारनगर निवासी सीताराम भील के घर चिनाई कार्य करने गया। जहां चिनाई करते समय अचानक मकान के छपरे की दीवार टूटकर नंदलाल उर्फ नंदा पर जा गिरी। इसके चलते वह मलबे में दब गया। मौजूद लोग नंदलाल को मलबे से निकालकर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय ले गये, जहां उपचार के दौरान नंदलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भाई बद्री भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी। हादसे के कारणों की पुलिस ने जांच कर रही है।