हस्त निर्मित राखीयों की लगाई प्रदर्शनी
X
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में रक्षा बन्धन व कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बन्धित अनेक प्रकार के गिफ्ट आइटम और हस्त निर्मित राखियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक नंदिनी और रितु दरोगा के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सामग्री का मुख्य अतिथि गारू व प्रधानाचार्य पुलिस लाइन फारूक मोहम्मद ने अवलोकन कर छात्राओं की मेहनत की सराहना की। व्याख्याता कुसुम तोदी, सुषमा पालीवाल, सुनील खोईवाल, सोनू खटीक ने प्रदर्शनी में सहयोग किया।
Next Story