स्कूल भवन के हॉल और कमरे का प्लास्टर गिरा, टला बड़ा हादसा

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Aug 2024 12:21 PM IST
भीलवाडा ( भेरूलाल गर्ग )। आर के कॉलोनी वार्ड नंबर 8 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के हॉल और कमरे का प्लास्टर गिर गया। स्कूल मे 78 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था कि अचानक छत के प्लास्टर के छोटे छोटे टुकड़े नीचे आ गिरे । गनीमत रही की वहा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्कूल की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो रही है, कितनी ही बार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेकिन अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कुछ दिन पहले भी भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के पास स्थित श्री महेश पब्लिक स्कूल के भवन का एक बरामदा का छज्जा गिर गया था। उस समय स्कूल भवन में कोई भी नहीं था। अगर यह स्कूल संचालित होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Next Story
