स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
भीलवाड़ा । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत श्रम विभाग के निरीक्षक मधुबाला जाट, मानव तस्करी विरोधी इकाई के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम एवं नवाचार संस्थान टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए प्रताप नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हलवाई कमलेश शर्मा मिष्ठान भंडार से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया, मुक्त करवाए गए बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया गया।
अभियान में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर, केस वर्कर अरविंद वर्मा एवं नवाचार संस्थान के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण, काउंसलर अलका ओझा ने बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करवाया साथ ही पांसल चौराहे से पीएनटी चौराहे तक स्थित होटलों, दुकानों पर शपथ पत्र भरवा बाल श्रम नही रखने हेतु पाबंद किया गया।