सीपी जोशी सहित कई नेता पहुंचे: बरसात भी नहीं थाम पाई धीरज को बधाई देने के लिए कदम, हजारों लोग उमड़े, गुर्जर ने रिटर्न गिफ्ट में दिया रूद्राक्ष
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। कभी तेज और हल्की बारिश के बावजूद धीरज गुर्जर को बधाई देने के लिए लोगों के कदम नहीं थमे और वह जन्म दिन के मौके पर भीगते हुए पहुंचे। किसी ने पगड़ी पहनाई तो किसी ने लंबा साफा। जन्मदिन के गिफ्ट देने वालों की तो लंबी फेहरिस्त है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के साथ ही जिले के कई बड़े नेताओं ने भी गुर्जर को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। गुर्जर ने अपने समर्थकों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में भगवान शिव का प्रिय अभिमंत्रित रूद्राक्ष भेंट किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर ने आज अपना जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया, सुबह मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ जगह ध्वजारोहण किया। लगभग 12 बजे जन्मोत्सव शुरू हुआ तब हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। इसके बावजूद भीलवाड़ा शहर ही नहीं बल्कि मेवाड़भर से हजारों लोग गुर्जर को बधाई देने पहुंचे, बरसात भी उनका रास्ता नहीं रोक सकी। गुर्जर को लोगों ने माला-साफे तो पहनाए ही किसी ने बालाजी का घोटा भेंट किया तो किसी ने अशोक चिन्ह भेंट किया। तस्वीर और अन्य गिफ्टों की तो गिनती भी नहीं है। बुजुर्ग हो या किशोर बड़ी संख्या में गुर्जर को बधाई देने पहुंचे तो बुजुर्गों का सम्मान करते हुए धीरज ने उन्हें धोक लगाकर आर्शीवाद भी लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सीपी जोशी के साथ ही विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अनिल डांगी, महामंत्री महेश सोनी, महिला जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के साथ ही अग्रिम संगठनों और सेवादल के पदाधिकारी भी बधाई देने पहुंचे।
बधाई देने आने वालों को गुर्जर की और से रिटर्न गिफ्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर में साधु-संतों द्वारा अभिमंत्रित रूद्राक्ष दिए गए। वहां इस बात की भी चर्चा रही कि जो रूद्राक्ष वितरित किए गए उस पर भगवान शिव के साथ ही धीरज गुर्जर को चित्र तो था ही लेकिन पाउच पर राज्य मंत्री राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। पता करने पर यह बात सामने आई की चुनाव से पहले वितरण के लिए यह पेकिंग हुई थबरसात के बावजूद हजारों की संख्या में लोग गुर्जर को बधाई देने भीगते हुए पहुंचे। पूरे मोहल्ले में माला, फूल और जन्मदिन की खुशी में उड़ाए गए कागजों के टुकड़े बिखरे पड़े थे, वहीं आने वाले समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम का भीलवाड़ा हलचल एप पर यूट्यूब के जरिए लाइव प्रसारण किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा और कई लोगों ने सीधे प्रसारण के जरिए बधाईयां भी दी है।
जन्मदिन के लिए लगाया 900 फिट लंबा पांडाल
वीर सावरकर चौके के निकट कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के आवास के मौहल्ले में 900 फिट लंबा और 40 फिट चौड़ा पांडाल सजाया गया। पांडाल में साउण्ड सिस्टम, सजावट, होर्डिंज्स और रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं गुर्जर के आवास को भी सजाया गया। वहां आकर्षक मंच बनाया गया।