कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बीती रात कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
प्रताप नगर थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि बेगूं के वार्ड नंबर 14 झंवरों की गली हाल भवानीनगर निवासी फेज मोहम्मद 57 पुत्र फतेहमोहम्मद उस्ता को बीती रात यहां ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक एक कार ने टक्कर मार दी। फेज मोहम्मद को घायलावस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को दी।
Next Story