आसींद- नेखाड़ी नदी चली, पुलिया पर आया पानी, आवागमन रुकवाया

आसींद- नेखाड़ी नदी चली, पुलिया पर आया पानी, आवागमन रुकवाया
X

आसींद मंजूर। आसींद क्षेत्र से गुजर रही नेखाड़ी नदी अच्छी बारिश के चलते चल पड़ी। नदी का पानी पुलिया के उपर से बह रहा है। इसके चलते बाजुंदा मार्ग पर आवागमन रुकवा दिया गया।

बता दें कि गुरुवार को अच्छी बारिश के चलते आसींद क्षेत्र से गुजर रही नेखाड़ी नदी में बीती रात पानी की आवक हुई। पानी का बहाव तेज होता गया और बाजूंदा नेखाड़ी नदी का पानी पुलिया के उपर से बहने लगा। पुलिस-प्रशासन ने पानी के तेज बहाव को देखते हुये बाजूंदा से आने वाले मार्ग पर आवागमन रुकवा दिया। उधर, नदी में पानी आने को लेकर लोग उत्साहित है और बड़ी संख्या में लोग नदी पर पहुंच रहे हैं। उधर, प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बहती नदी में जाकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Next Story