नेत्रदान महादान के संकल्प के तहत काबरा परिवार द्वारा पति ने कराये पत्नी के मरणोपरांत नेत्रदान

नेत्रदान महादान के संकल्प के तहत काबरा परिवार द्वारा पति ने कराये पत्नी के मरणोपरांत नेत्रदान
X

भीलवाड़ा। पारोली निवासी श्रीमती मंजू देवी पत्नी महावीर कुमार काबरा का अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया 57 वर्षीय मंजू देवी काबरा पारोली निवासी थी ! उनके पति महावीर काबरा व पुत्र अभिषेक व दीपक काबरा ने लायंस क्लब के सदस्य डॉ डीआर शर्मा की प्रेरणा से नेत्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही पुण्य का काम किया।

लायन राकेश पगारिया ने बताया कि नेत्रों का उत्सर्जन कार्य डॉक्टर मोहित जैथलिया के निर्देशन में आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के दिनेश बाथम व अजहरुद्दीन अशरफी द्वारा स्वर्गीया मंजू देवी पत्नी महावीर कुमार काबरा पारोली के निवास स्थान पर पहुंचकर नेत्रों का उत्सर्जन कर कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे लायन राकेश पगारिया पारोली के सत्यनारायण काबरा कैलाश काबरा अशोक कुमार शर्मा (पूर्व सरपंच) लायंस आई हॉस्पिटल कि पिंकी सिंधी सौरभ शर्मा कैलाश शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story