टूटी सड़क पर लोगों ने लगाई झण्डियां, रखे रेत के कट्टे, तेजाजी का चौक मार्ग बन्द लगा दी बलियां

टूटी सड़क पर लोगों ने लगाई झण्डियां, रखे रेत के कट्टे, तेजाजी का चौक मार्ग बन्द लगा दी बलियां
X

भीलवाड़ा । शहर में टूटती सड़कें कभी भी हादसे का कारण बन सकती है, पिछले दिनों बड़ला चौराहे के निकट बड़ा खड्डा हो गया था जबकि अब तेजाजी के चौक से भवानी नगर मार्ग पर सड़क टूट गई है। वहीं ज्योति नगर के पास भी सड़क किनारे बड़ा खड्डा हो गया है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। तेजाजी चौक के मार्ग को तो बलियां लगाकर बन्द कर दिया गया है।

भवानी नगर चौराहे से तेजाजी के चौक के बीच रपट के बालाजी के पास सड़क पर बड़ा खड्डा हो गया है और वह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। कुछ दिन पहले भी हलचल में इस मामले में प्रशासन को चेताया था लेकिन तब कोई ध्यान नहीं दिया। अब जाकर इस मार्ग को बलियां लगाकर बन्द कर दिया गया है। इससे पहले गांधी सागर के नाले पर भी कई जगह सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई लेकिन मरम्मत करने के बजाय वहां भी बलियां और रेत के कट्टे रख दिए गए है। यही नहीं हरणी महादेव पर ज्योति नगर के पास लम्बे समय से खड्डा हो रखा है जिसमें बरसाती पानी जा रहा है और यह बढ़ता हुआ सड़क किनारे तक आ गया है इससे कभी भी हादसा हो सकता है। शुक्रवार को दिन में बिन बरसात के ही सड़क पर भरा हुआ पानी इस खड्डे में समा रहा है। हरणी महादेव रोड पर ही हरणी ग्राम में मुख्य सड़क पर एक मेन हॉल टूटा हुआ है। लोगों नेे दुर्घटना से बचाने के लिए वहां रेत के कट्टे रखे गए है। जबकि ज्योति नगर सर्किल पर भी एक बड़ा खड्डा हो रहा है जहां लोगों ने बचाव के लिए एक झण्डी लगा दी है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और प्रशासन शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।

Next Story