नई दिशाएँ सेवा संस्थान में आजादी के तरानों पर झूमे नशामुक्त हुए युवा

नई दिशाएँ सेवा संस्थान में आजादी के तरानों पर झूमे नशामुक्त हुए युवा
X

भीलवाड़ा। वर्षों से नशे के अधीन होकर जिन युवाओं का हर त्यौहार बैरंग हो चुका था, ऐसे युवा जब मदहोशी से दूर होकर आजादी के गीतों पर झूम रहे थे तो माहोल हमारे लिए आत्मसंतुष्टि प्रदान करने वाला था। यह कहना है नई दिशाएँ सेवा संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी का, उन्होंने कहा की वैसे तो कोटा रोड़ तिलक नगर स्थित नशा मुक्ति एवं मनोरोग हॉस्पिटल में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार का यादगार बन गया। नशामुक्त होने के लिए संस्थान में भर्ती युवा जो कल तक नशेबाज कहलाते थे, उन्होंने नशे से दूर रहकर समय बिताने के बाद आजादी के महापर्व पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो अद्भुत था।


निदेशक सोनी ने बताया की पन्द्रह अगस्त के मौके पर सबसे पहले सुबह संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संरक्षक मंजू पोखरना, डॉक्टर नसीम जहां डोल्फिन स्कूल प्रिंसिपल पूजा कपूर, लीला राठी सहित अन्य अतिथियों व स्टाफ मेंबर ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान में भर्ती युवाओं ने देशभक्ति गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर अध्यक्ष सोनी ने कहा की देश को आजाद सालों पूरे हो गए, लेकिन सोची समझी साजिश के तहत हमारे युवाओं को बहकाकर नशे के गर्त में धकेला जा रहा है, इसके लिए नशे से आजादी के लिए समाज में जागरूकता लाना आवश्यक है और इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। संरक्षक पोखरना ने कहा की संस्थान द्वारा नशामुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। डॉक्टर नसीम जहाँ ने युवाओं को नशे से दूर रहने के उपाय बताये।

समारोह के बाद युवाओं के लिए गेम्स, ग्रुप डांस आदि के आयोजन भी किए गए। कार्यक्रम में अपराजिता मिश्रा, समीना अंसारी, आशा ब्यावट, डिंपल सोनी, सरिता शर्मा, दीप्ति शर्मा, दक्षिता सोनी, ज्योति पुरोहित, उमा महेश्वरी, सुनीता अजमेरा, सुमन खटीक, मनीषा डीडवानिया, पूजा तंबोली, शालू टेलर, ईशा सोनी, पायल सोनी, आयुषी शर्मा, सोनू शर्मा, दीपक सोनी, जेपी सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष, मुकेश, दीपक, राहुल, राकेश, बजरंग, नवीन, जयदीप, आरती, किशन सहित संस्थान के अन्य स्टाफ और संस्थान में भर्ती पेशेंट मौजूद रहे।

Next Story