भीलवाड़ा को गन्दगी से मुक्ति कब मिलेगी.....

X

भीलवाड़ा । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल टूटने के बाद जनता को सफाई होने की काफी उम्मीद जगी थी पर सफाई के नाम पर वही ढाक के नाम तीन पते। सफाई की बानगी देखनी हो तो सभापति निवास से 300 मीटर दूर सांगानेरी गेट रोडवेज बुकिंग के सामने चले आएं यहां कचरा ढेर आज भी जस का टस हैं। वही दुधादारी मंदिर के सामने पाइप स्टोर के पास भी यही हाल हैं आपको बताते चले इस मंदिर के ट्रस्टी भी सभापति जी हैं जब सभापति निवास के पास यह हालात हैं तो बाकी जगह के हालात कैसे होगे । इससे क्लियर है कि सफाई कर्मचारियों का मोरल इतना अधिक बढ़ा हुवा हैं वे इस जगहों पर भी गंभीरता से काम नहीं करते हैं।

कुवाडा खान चले आए तो यहां तो सफाई कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हैं। ना कोई काम के लिए कहने वाला ना कोई टोकने वाला। जे सी बी और डंपर चालक स्टैंड का कचरा भी पूरा नहीं भरते और चल देते हैं बाहर पड़ा कचरा पहाड़ उन्हें कहा दिखता हैं। इसी के बाजू मे जांगिड़ हॉस्टल के पास तो कचरा हटाए काफी समय हो गया हैं। ये वही जगह हैं जहा विधायक ने मशीनें लगाकर और स्टैंड को पूरी तरह चारदीवारी बनाए जाने की कहा पर जानवरो की सुरक्षा हेतु लगाया गेट 2 दिन में ही चोरी हो गया। नतीजा गायें फिर से प्लास्टिक थैलिया खा रही हैं। सफाई कर्मचारियों की मनमानी देखनी हों तो थोड़ा आगे देवरिया बालाजी कृष्णा हॉस्पिटल आ जाए यहां इतना कचरा जमा हैं कि बिना रुमाल रखे आप निकल नही सकते हैं। 2 दिन में शहर को साफ सुथरा कराने वाले सफाई कर्मचारी नेता आज कहां हैं और उनके मेंबर केवल वर्क सस्पेंड में आगे हैं काम में पीछे। बरहाल देखना है कि आयुक्त व सभापति और सफाई कर्मचारी इसे कितना गंभीरता से लेते हैं।

Next Story