मंदिर के बाहर बैंच पर मिली अज्ञात युवक की लाश, हाथ पर गुदा है हेमंत

मंदिर के बाहर बैंच पर मिली अज्ञात युवक की लाश, हाथ पर गुदा है हेमंत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पंचमुखी मोक्षधाम से कब्रिस्तान मार्ग स्थित मंदिर के बाहर लगी बैंच पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के नाक से खून निकल रहे थे। लोगों का कहना था कि युवक क्षेत्र में ही घरों से खाना मांग कर खाता था। साथ ही वह नशा भी करता था।

भीमगंज थाने के शंभुलाल ने बताया कि शनिवार सुबह पंचमुखी मोक्षधाम से कब्रिस्तान की ओन जाने वाले मार्ग स्थित मंदिर के बाहर एक युवक की बैंच पर पड़ी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक मृत मिला। मृतक के दाहिने हाथ पर हेमंत गुदा हुआ है। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह युवक काफी समय से क्षेत्र में ही घूमता नजर आ रहा था। वह घरों से खाना मांगकर खाता था। लोगों ने उसके नशा करने की बात भी पुलिस से कही। पुलिस ने शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

Next Story