चिकित्सा कर्मीयों ने काली पट्टी बांध किया विरोध, रखा मौन
पोटलां| कस्बे में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा कर्मी हड़ताल पर रहे इमरजेंसी सेवा के दौरान चिकित्सा कर्मियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांध काम किया | जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटलां के डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी, एवं पेरामेडिकल स्टाफ ने कलकता के RGKR मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर एवं उत्तराखंड की महिला नर्स से दुष्कर्म कर हत्या के विरोध पर अपने दैनिक कार्य का बहिष्कार किया एवं मुख्य गेट पर अपनी सुरक्षा के लिए तख्तियां लिए हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया |
चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन लिखा गया और दोषियो को फांसी की सजा देने की माँग की गई | पीड़िताओं को मोमबत्तियां लगाकर मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरी संवेदनाएं प्रकट की गई | इस दौरान चिकत्सा अधिकारी डॉ. हर्षित लक्ष्कार, नर्सिंग अधिकारी मनीष पंड्या, कम्पाउन्डर शिव बंजारा, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रजाक मोहम्मद, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विमला पारीक, कम्प्यूटर ओपरेटर हेमंत कुमार शर्मा और किशन लाल वैष्णव सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे |