आकोला क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व मनाया

X
By - vijay |19 Aug 2024 7:25 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) स्थानीय ग्राम आकोला व आस पास के ग्राम गेगा का खेड़ा, जीवाखेड़ा, बडलियास गेंदलिया, आम्मा, सूराज बरूंदनी, सिंगोली चारभुजा होलीरडा, खजीना आदि ग्रामों में रक्षाबंधन का पूर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस बार सुबह शुभ मुहूर्त नहीं होने से बहन दोपहर बाद राखी बांधी राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर बहनों की परिवहन कि निशुल्क बस यात्रा की ।
Next Story
