चंवरा के हनुमान जी के यहां विशाल छप्पन भोग का आयोजन

चंवरा के हनुमान जी के यहां विशाल छप्पन भोग का आयोजन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड ) बेडच नदी के किनारे चंवरा के हनुमान जी के यहा रक्षा बन्धन के पावन अवसर पर विशाल छपान भोग का आयोजन हुआ ।

आयोजक मोहन सिंह राव ने बताया कि रविवार को रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ सोमवार को सुबह संगीत में सुंदर काण्ड का पाठ किया गया

दोपहर 12:15 बजे छपान भोग लगाया गया बाद में प्रसाद वितरण किया गया

इस अवसर पर मंदिर विकाश समिति उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष सुरेश बसेर, सचिव मदन सुथार , बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, जीवा खेडा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट,प्रेमचंद जाट, रमेश चंद्र डाड़, ओम प्रकाश पोरवाल,जगदीश पोरवाल,अशोक गुजराती,केशव कोतावत, पुजारी बजरंगदास वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव, सांवर वैष्णव, रोशन वैष्णव, दिनेश पोरवाल सहित अनेक श्रध्दालु उपस्थित थे

Next Story