खारोल समाज के लोगों ने कुलदेवी के चबूतरे को यथावत रखने की जिला कलेक्टर से की मांग
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। आटूण ग्राम पंचायत के बोरड़ा के खारोल समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर से कुलदेवी समरारानी के चबूतरे को यथावत रखने की मांग की है। लोगों ने बताया कि लगभग पांच सौ से ज्यादा वर्षों से इस मूर्ति की स्थापना हुई है। जहां खारोल समाज अपने पूर्वजों के समय से पूजा अर्चना करते चले आ रहे है व हर वर्ष रात्रि जागरण होता है। वहीं वंशजों का यहां मुण्डन संस्कार भी होता है।
यह भूमि बोरड़ा की आराजी नम्बर 640, 641, 642, 643 में है, उक्त भूमि जो पेराफेरी क्षेत्र में है। यह भूमि जो कि पैराफेरी क्षेत्र में दर्ज होकर नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के नाम पर दर्ज हुई है जो पेराफेरी में दर्ज होने से वर्षों पूर्व ही उनकी माताजी का मंदिर व चबूतरा बना हुआ है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक द्वेषतावश झूठी शिकायत कर अवैध अतिक्रमण बताकर हटवाना चाह रहे है। लोगों ने जिला कलक्टर से मांग की है कि इस वषों पुराने मंदिर को यथावत रखने की मांग की है।