भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट: भीलवाड़ा में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक:शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
भीलवाड़ा, । जिले में 21 अगस्त को भारत बंद के आहृवान के सम्बंध में अनुसूचित जाति जनजाति द्वारा प्रस्तावित भीलवाड़ा बंद को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि भारत बंद के आहृवान में जिले में भी बंद को लेकर सम्बंधित संगठन कानून व्यवस्था की पालना करते हुए अपनी बात रखें। शांतिपूर्ण तरीके से सभी वर्गों में आपसी समन्वय बनाये रखकर ज्ञापन देने आते समय मार्ग में कानून का पालन करें। उन्होंने किसी भी तरफ की भ्रामक सूचनाओं को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड नहीं करने तथा ऐसी सूचनाओं को जिला प्रशासन व पुलिस के ध्यान में लाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि बंद समर्थक सभी संगठन रैली में किसी भी प्रकार के अस्त्र, शस्त्रों, लाठी, डंडों को लेकर नहीं चलेंगे। उन्होंने किसी जाति, धर्म, वर्ग की भावनाओं को आहत करने वाले नारों का उपयोग नहीं करने, डीजे अन्य ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से किसी की भावनाओं को आहत करने वाले गीतों, भाषणों का प्रसारण नहीं करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी व्यापारिक संगठनों को भी आहृवान किया कि वे बंद के दौरान कानून व्यवस्था की पालना करते हुए संगठनों के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत कार्य करें। उन्होंने सभी व्यापारिक संगठनों, नागरिक संगठनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन, पुलिस हमेशा सभी नागरिकों के साथ कानून व्यवस्था के लिए है। आपसी सौहार्द के लिए वे समन्वय से कार्य करते हुए नियमों की पालना करें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बंद समर्थक सभी संगठन अपनी बात रखते समय कानून व्यवस्था के तहत शांति के साथ अपनी बात रखें। रैली में एकत्रित होने से लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आने तक किसी भी सार्वजनिक या व्यक्तिगत सम्पत्ति को प्रभावित किये बिना धैर्य के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन सभी नागरिकों की सुरक्षा एवं हित के लिए है, रैली में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं करें। संगठनों की ओर से वॉलियंटर्स को रैली में व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात कर उन्हें जिम्मेदारी दें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी रखी जा रही है, किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक एवं डीप फेक फोटो, वीडियो अपलोड या शेयर किये जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी संगठनों को आहृवान किया कि भ्रामक एवं अफवाह की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अथवा पुलिस के ध्यान में लाएं जिससे उसकी सत्यता का पता लगाया जा सके।
उन्होंने रैली के दौरान लाठी, डंडे, अस्त्र, शस्त्रों को साथ लेकर नहीं चलने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारिक संगठनों को स्वैच्छिक रूप से बंद के दौरान नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आमजन की सुरक्षा के लिए है।
एससी एसटी वर्ग के पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन
एससी एसटी वर्ग के पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था जिस तरह से पहले की तरह कायम है उसी तरह से कायम रखी जाएगी। सभी संगठनों ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।