खजूरी मे रात्रि चौपाल शाहपुरा कलेक्टर नें सुनी जन समस्याएं
लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी- उपतहसील स्तर पर शाहपुरा ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुवा जिसमे कई विभागीय आला अधिकारी उपस्तिथित रहे इसी दौरान कलेक्टर महोदय नें ग्रामीणों की समस्याओ को मध्य नजर रखते हुए जल्द समाधान के निर्देश दिए,, वही आये दिन पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों नें कलेक्टर से शिकायत की जिसमे चंबल अधिकारियो को सुचारु ढंग से चंबल का पानी छोड़ने को कहा,, वही अवैध कब्जे पर ट्यूबल लगाने पर हटाने की मांग पर जिला कलेक्टर महोदय नें तहसीलदार रवि कुमार को जल्द समाधान करावाने की बात कही इसी बिच चौपाल आयोजन लगभग 1 घंटा चला जिसमे कई समस्या जैसे रोडवेज कि सुविधा , गौशाला, अतिक्रमण, भूमि, पानी खेल मैदान जैसे कई समस्या का जिलाधीश नें समस्या को सुनकर समस्याओ का समाधान किया, कुछ समस्याओ को अधिकारियो से वार्तालाप करने के बाद जल्द समाधान का आश्वाशन दिया, चौपाल आयोजन में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, विकास अधिकारी पुरषोतम शर्मा, तहसीलदार रवि कुमार, पुलिस प्रशासन डिप्टी अजित सिंह मेघवंशी स्थानीय सरपंच कालू लाल बलाई सहित समस्त प्रसासन के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे,!