अस्पताल में भरा पानी मरीज और परिजन परेशान: भीलवाड़ा में गर्जना बिजली के साथ तेज बारिश

X

भीलवाड़ा हलचल मंगलवार रात अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई, तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकी।

भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों से लोग उमस से परेशान है आज दिन भर आसमान पर बादल तो छाए रहे लेकिन बरसे नहीं रात 9:बजे बाद गर्जना और बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिस शुरू हो गई।

कई इलाकों में बरसात के साथ बिजली भी गुल हो गई। वहीं निचलेक्षेत्र में पानी भर गया।


भीलवाड़ा में तेज बारिश के चलते महात्मा गांधी अस्पताल में भी पानी भर गया और कुछ स्थानों पर तो नदी का रूप नजर आया जिससे मरीज और परिजनों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ा ,हॉस्पिटल में बारिश का पानी भर गया, कई वार्ड और लैब तक भी पानी पहुंचा। बारिश के चलते अजमेर रोड के एक पेट्रोल पम्प पर भी काफी मात्रा में पानी भर गया। शहर के रामधाम मार्ग पर करीब 3-3 फिट पानी भर गया जिससे टू व्हीलर और फोर व्हीलर ड्राइवर को मुसीबत का सामना करना पड़ा।अजमेर चौराहे स्तिथ पेट्रोल पम्प बारिश के बाद पानी भरने से तालाब बन गयातेज पानी के बहाव से एक टू व्हीलर अंडर ब्रिज में बह गया। इधर पुराने भीलवाड़ा, रोडवेज बस स्टैंड, माणिक्य नगर, रामद्वारा रोड सहित पुराने भीलवाड़ा के कई निचले स्थानो में घरों के अंदर पानी चला गयाकरीब एक घंटे से ज़्यादा देर तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। देर रात तक रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा।


Next Story