गांवो में तीज का पर्व मनाया

गांवो में तीज का पर्व मनाया
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र होलीरडा, गेगा का खेड़ा,गेता पारोली, हाथीपुरा,रानीखेड़ा, दोवनी, चांदगढ़, श्रीपुरा, खजीना, बडलियास, बंरूदनी,सिंगोली चारभुजा ,सुरास ,नाहरगढ़ ,थंला,जीवा का खेड़ा सहित क्षेत्र के गांवो में तीज का पर्व मनाया। इस दिन महिलाओं ने व्रत उपवास किया।शाम को तीज माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद लिया। चंद्रमा को अर्घ्य देकर आटे से बना सत्तू खाकर व्रत खोला।

Next Story