मांडलगढ़ क्षेत्र में तीन बजरी के डंपर पकडे, मचा हड़कंप
X
भीलवाड़ा (हलचल) जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में डीएसटी की सूचना पर पुलिस ने तीन बजरी भरे डंपर जप्त किये है, पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम की सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस ने शकरगढ़ चौराहे पर दो डंपरों को जप्त किया जिसमें रेत भरी हुई थी, जबकि एक डंपर को ऊदरों का खेड़ा के निकट से पकड़ा गया। एक रात में पुलिस द्वारा तीन डंपर जप्त किए जाने से रेत माफिया में हड़कंप मचा और वे इधर-उधर भूमिगत हो गए है।
Next Story