ऑटो में डीजल भरने से इनकार के बाद पेट्रोल पंप पर हंगामे की स्थिति, पुलिस ने कराया विवाद का पटाक्षेप

ऑटो में डीजल भरने से इनकार के बाद पेट्रोल पंप पर हंगामे की स्थिति, पुलिस ने कराया विवाद का पटाक्षेप
X

भीलवाड़ा संपत माली। अजमेर तिराहे पर स्थित तीनों पेट्रोल पंप ऑटो में डीजल-पेट्रोल भरने से इनकार करने के बाद हंगामे की स्थिति बन गई। सुभाषनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप करवाते हुये दोनों पक्षों में बातचीत के आधार पर समझौता करवा दिया।

भीलवाड़ा जिला ऑटो चालक यूनियन अध्यक्ष दिनेश वैष्णव ने कहा कि अजमेर तिराहे पर तीन पेट्रोल पंप हैं। जहां ऑटो में जब भी डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए चालक जाते हैं तो वहां कार्यरत कर्मचारी मना कर देते। वे, डीजल-पेट्रोल नहीं भरते। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। आज सुबह भी जब ऑटो चालक ऑटो लेकर इन पंपों पर डीजज-पेट्रोल भरवाने के लिए गये तो उन्हें मना कर दिया गया। इसके चलते सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को कतार में खड़ा कर वहां धरना-प्रदर्शन की तैयारी करने लगे। इसी बीच, सूचना मिलने पर सुभाषनगर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ऑटो चालकों से उनकी समस्या सुनीं। बाद में ऑटो चालकों व पंप मैनेजर व मालिकों से वार्ता करवाकर लंबे समय से चल रही इस समस्या का पटाक्षेप करवा दिया। वैष्णव ने कहा कि वे, इस समस्या को लेकर लंबे समय से जिला प्रशासन को भी अवगत करवाते आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। आज सुभाषनगर थाना प्रभारी ने इस समस्या का पटाक्षेप कर दिया। पंप वालों ने भी भविष्य में कभी भी ऑटो चालकों को डीजल-पेट्रोल देने से मना नहीं करने का आश्वासन दिया है।

Next Story