राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में शाला स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में शाला स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
X

भीलवाड़ा। पेपर लेस शाला स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में शाला स्वास्थ्य परीक्षण ऐप द्वारा हिन्दी साहित्य व्याख्याता सुश्री उषा गुरनानी के द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण ऑनलाइन किया। जिसका अवलोकन स्टाफ ऑफिसर माध्यमिक शिक्षा बीकानेर डॉ0 अरूण कुमार शर्मा ने किया। सुश्री नैना एजुकेट गर्ल्स के नेतृत्व में टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया गया।

इस दौरान डॉ0 अरुण कुमार शर्मा ने न केवल छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी संवाद किया बल्कि उनके अभिभावकों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विद्यालय की समस्त गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा स्टाफ मीटिंग ली जिसमें शाला स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी प्रश्नोतर कर विशेष दिशानिर्देश दिये एवं वार्तालाप कर शिक्षकों के संतोषजनक उŸार से वे संतुष्ट हुए और प्रशंसा की।

स्टाफ ऑफिसर डॉ0 अरूण शर्मा और उनकी टीम का जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश पारीक एवं प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा ने साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उप प्राचार्य श्रीमती शशि जैन, शारीरिक शिक्षक राज बहादुर भंसाली एवं ओ0ए0 राकेश विश्नोई सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story