औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित

औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित
X

भीलवाड़ा। माणिक्य लाल वर्मा राजकिय महाविद्यालय में शुक्रवार को औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के.के.मीना, राजकुमार चतुर्वेदी, प्राचार्य माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी चरण दास बैरवा, एवं हाथकरघा निरीक्षक नितेश जांगिड़ द्वारा अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 की जानकारी प्रदान की गई। योजना अंतर्गत 10 करोड़ तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस पर राज्य सरकार द्वारा ब्याज अनुदान दिया जाएगा, साथ ही योजनान्तर्गत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या 25 लाख रूपए (जो भी कम हो) मार्जिन मनी अनुदान देय होगा एवं सीजीटीएमएसई शुल्क भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। औधोगिक प्रोत्साहन जागरूकता शिविर मे विभागीय प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) रिप्स-2019 व 2022, पीएम विश्वकर्मा योजना, (एक जिला एक उत्पाद) आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में लगभग 100 उद्यमियों/युवाओं ने भाग लिया जिसमें डॉ. भीमराव अबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी योजना अंतर्गत एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवकों को जानकारी प्रदान की गई।

Next Story