हरणी की पहाड़ियां भीलवाड़ा का लंग्स - जिला कलक्टर मेहता
भीलवाड़ा। ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति द्वारा हरणी की पहाड़ी पर पीपल, रुद्राक्ष एवं नीम का पौधा रोंपते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरणी की पहाड़ियां भीलवाड़ा का लंग्स है।
उन्होंने पहाड़ी पर जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए एनिकट एवं चेकडेम का अवलोकन करते हुए यहां की हरियाली से प्रफुल्लित होकर इसे अदभुत बताया। उन्होंने हरियाली बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को शहर को प्रदूषणमुक्त करने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण कर उनके पेड़ बनने तक देखभाल व सुरक्षा करनी चाहिए। ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति हरणी के अध्यक्ष बाबूलाल जाजू ने कलेक्टर मेहता का स्वागत करते हुए उन्हें पहाड़ी व स्मृति वन का भ्रमण करवाया। जाजू ने बताया कि हरणी की पहाड़ी पर अब तक 31 हजार 500 से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं। समिति के संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड, सूर्यप्रकाश नाथानी, तीरथदास सिंधी, तेजसिंह पुरावत, शिवलाल जाट, शंकर जाट, वन विभाग रेंजर प्रशांत भट्ट, चंद्रभान सिंह, भंवर बारेठ, परमेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, कांता कंवर, नेमचंद सिंघवी, ने भी पौधारोपण किया।