छात्र-छात्राओं की श्रृंखला से बनाया आकर्षक राजस्थान

छात्र-छात्राओं की श्रृंखला से बनाया आकर्षक राजस्थान
X

रायला । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज नो बैग डे पर आओ राजस्थान को जाने गतिविधि के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राजस्थान का आकर्षक मानचित्र और नाम प्रदर्शित किया गया। गतिविधि प्रभारी भंवरलाल तेली के अनुसार आओ राजस्थान को जाने गतिविधि के बाद उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता सुरेश कुमार कुमावत के मुख्य आतिथ्य अनीता लक्षकार, बरजी जाट, मनीष राठी के विशिष्ट आतिथ्य मे कृष्ण जन्माष्टमी विषय पर बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा में हारमोनियम वादक इंद्रजीत डीडवानिया के सहयोग से बालको ने शानदार भजन, गीत,कविता, भाषण के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर व्याख्याता नंदराम शर्मा, रामचंद्र जाट, सुचिता गुप्ता, अखिल बराला, अंजली चौधरी, व.अध्यापक सुनीता भटनागर, दीपक कुमार सोनी, सुनीता तोसावड़ा प्रयोगशाला सहायक अदिति दाधीच, संतोष खाचरिया पंचायत शिक्षक आशा फागणा, सुमन आदि उपस्थित थे।

Next Story